scorecardresearch

PFI के कई ठिकानों पर NIA की छापेमारी, जानें अब तक की कार्रवाई में क्या कुछ हुआ है

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानि पीएफआई पर एनआईए ने सर्जिकल स्ट्राइक कर दिया है. देश की सर्वोच्च जांच एजेंसी ने आतंक की साजिश के तार का खुलासा करने करने के लिए बुधवार देर रात से देश के कई राज्यों में एक साथ छापेमारी की है. आतंकी फंडिंग और टेरर कैंप चलाने को लेकर पीएफआई के कई ठिकानों पर एनआईए ने छापा मारा है. पीएफआई पर अब तक की ये सबसे बड़ी कार्रवाई है जहां देश के 11 राज्यों में पीएफआई दफ्तरों और उनसे जुड़े कार्यकर्ताओं पर रेड की गई है.

The NIA has conducted a surgical strike on the Popular Front of India (PFI). The country's highest investigative agency has conducted simultaneous raids in many states of the country since late Wednesday night to unearth the strings of terror conspiracy. NIA has raided many places of PFI for terror funding and running terror camps. This is the biggest action ever on PFI where PFI offices and their associated workers have been raided in 11 states of the country.