scorecardresearch

Bhagalpur Bridge Collapse: बार-बार क्यों गिर रहा है बिहार का एक पुल? जानें पूरा मामला

बिहार का एक पुल सालों से बन रहा है और बने ही जा रहा है और बनते-बनते बार-बार गिर भी रहा है. भागलपुर को खगड़िया से जोड़ने वाले इस पुल का निर्माण कई सालों से हो रहा था, अब तो इस पुल के पूरा होने का समय आ गया था. पुल के उद्धाटन की तारीख भी मुकर्रर कर दी गई थी. महज पांच महीने बाद यानि नवंबर में इस पुल का उद्धाटन होना था लेकिन इसके पहले ही पुल रविवार को ध्वस्त होकर गंगा नदी में समा गया.

An under-construction bridge in Bihar's Bhagalpur has collapsed multiple times in the last few years. Watch this show to know more.