scorecardresearch

Diwali को लेकर देशभर के बाजारों में रौनक, देखिए क्या है खरीदारी का महामुहूर्त

आज की गुड न्यूज़ में दिवाली की तैयारियों और खरीदारी के शुभ मुहूर्त पर खास नज़र है. बाजारों में 'वोकल फॉर लोकल' अभियान के तहत पारंपरिक दीयों और स्वदेशी उपहारों की मांग बढ़ी है. धनतेरस से पहले 14 और 15 अक्टूबर को पुष्य नक्षत्र का महासंयोग खरीदारी के लिए शुभ माना जा रहा है. अयोध्या में दीपोत्सव के लिए मिठाई के आकार की सुगंधित मोमबत्तियां तैयार की जा रही हैं. कौशांबी में डीएम मधुसूदन हुलगी ने कोरोना वायरस के कारण पिता खो चुकीं बच्चियों का स्कूल में दाखिला कराया और परिवार को सरकारी योजनाओं से जोड़ा.