आज की सात गुड न्यूस में सबसे पहले बात सरकार के जीएसटी सुधारों के असर की। मदर डेरी ने दूध, बटर, घी समेत कई प्रोडक्ट्स की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है। 22 सितंबर से नए जीएसटी रेट्स लागू होने से पहले ही कंपनी ने पैकेज दूध की कीमतों में ₹2 प्रति लीटर तक की कटौती की है। घी के दाम में ₹30 की कमी हुई है।