scorecardresearch

दुश्मनों के लिए काल है नौसेना का नया युद्धपोत INS तमाल, खासियत जानकर रह जाएंगे दंग, देखिए रिपोर्ट

भारतीय नौसेना का नया युद्धपोत आईएनएस इम्फाल अब कर्नाटक के कारवार नेवल बेस पर तैनात है. जुलाई 2025 में रूस में कमीशन होने के बाद इसने लगभग 20,000 किलोमीटर की यात्रा कर भारत पहुँचा है. 3900 टन वजनी यह जहाज 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकता है और ब्रह्मोस मिसाइल से लैस है. इसे एंटी-सबमरीन वारफेयर के लिए डिजाइन किया गया है और इसमें दुश्मनों के रडार से बचने वाली तकनीक भी है. यह तलवार क्लास का आखिरी आयातित युद्धपोत है.