कोटा में खुदकुशी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. मंगलवार देर को एक और स्टूडेंट ने कोटा में सुसाइड कर लिया. झारखंड के रांची की रहने वाली छात्रा इस साल मई महीने में ही पढ़ाई करने के लिए कोटा आई थी लेकिन कोटा के कोचिंग कल्चर के दबाव के आगे उसने चार महीने में ही हार मान ली. कोटा में 15 दिनों के अंदर ये तीसरी खुदकुशी की घटना है और अगस्त और सितंबर महीने में ही अब तक 7 स्टूडेंट्स ने मौत को गले लगा लिया है.
A 16-year-old student died by suicide in Rajasthan's Kota. This is the third suicide incident in Kota within 15 days. Watch this show to know more about the story.