scorecardresearch

Umesh Pal Murder Case: सामने आया उमेश पाल हत्याकांड का नया CCTV वीडियो, क्या इससे खुलेंगे कुछ और राज?

उमेश पाल हत्याकांड को 20 दिन गुजर चुके हैं लेकिन इस जघन्य वारदात को अंजाम देने वाले अभी तक कानून के शिकंजे में नहीं आए हैं. उनके खिलाफ केस को मजबूत करने लिए पुलिस लगातार सबूत जुटा रही है. इसी कड़ी में कुछ और सबूत पुलिस के हाथ लगे हैं. दरअसल हत्याकांड से जुड़ा नया वीडियो सामने आया है. ये वीडियो उस गली का है जहां उमेश पाल का घर है. उसी गली में घुसकर उमेश पाल का बेरहमी से कत्ल किया गया.

A new CCTV video related to the Umesh Pal murder case has surfaced. This video is from the street where Umesh Pal was brutally murdered.