बिहार विधानसभा में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आग बबूला हो गए. वो विपक्षी विधायकों के शराबबंदी के सवालों पर भड़क गए और गुस्से में उन्हें खूब खरी खरी सुनाई. नीतीश के ये तेवर बीजेपी को रास नहीं आया. दरअसल सारण में जहरीली शराब से हुई मौतों पर विपक्षी दल के कुछ सदस्य सरकार को घेर रहे थे. विपक्षी दलों ने जब शराबबंदी को फेल बता कर मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की तो नीतीश गुस्से में आ गए. कार्यक्रम में आज के सातों सवाल और शराबंदी और उस पर छिड़े सियासी संग्राम पर होंगे.
In the Bihar Legislative Assembly today, Chief Minister Nitish Kumar got angry when the opposition parties questioned the liquor ban. Watch the video to know more.