गुड न्यूज़ टुडे के इस खास बुलेटिन में देखिए देश की पहली हाइड्रोजन वाटर टैक्सी की सौगात जो वाराणसी को मिली है। केंद्रीय मंत्री Sarbananda Sonowal ने इसका शुभारंभ किया, वहीं केंद्रीय मंत्री Prahlad Joshi ने हाइड्रोजन कार की खूबियां बताईं। इसके अलावा, फुटबॉल स्टार Lionel Messi 14 साल बाद भारत आ रहे हैं। दिल्ली की Samta Bothra ने 'मम्मीस कुल्फी' ब्रांड से सफलता की नई कहानी लिखी है.