scorecardresearch

Goa में अब ग्रीन बोट से पर्यटन, देखिए सोलर पावर से चलने वाली इस बोट से पर्यटन को कैसे मिलेगा बढ़ावा

आज की गुड न्यूज में गोवा से जुड़ी एक महत्वपूर्ण खबर है. गोवा में पहली निजी सोलर पावर क्रूज़ सेवा का उद्घाटन मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने किया. यह बोट सौर ऊर्जा से चलती है और इससे कार्बन उत्सर्जन शून्य होता है. फिलहाल इसे पर्यटन के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन भविष्य में इसे वाटर टैक्सी के रूप में भी उपयोग करने की योजना है. यह क्रूज़ गोवा सूलर पावर हॉउस और एलराज ग्रीन सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड ने मिलकर तैयार किया है.