scorecardresearch

OMG 2 Controversy: टल जाएगी OMG 2 की रिलीज? जानिए रिव्यू कमेटी और मेकर्स के बीच किस बात पर फंस रहा पेंच

फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म OMG- 2 के रिलीज होने में अब दो हफ्ते से भी कम का समय बाकी रह गया है लेकिन फिल्म के रिलीज को लेकर अब तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आ रही है. फिल्म को तय वक्त के मुताबिक 11 अग्सत को रिलीज होना था लेकिन रिलीज को लेकर छाये संशय के बादलों की वजह से फिलहाल ऐसा होना मुश्किल लग रहा है. दरअसल OMG 2 रिलीज से पहले ही विवादों में फंस गई है. फिल्म के कंटेट को लेकर सेंसर बोर्ड को आपत्ति है.

Ahead of its release, Akshay Kumar's OMG 2 has sparked controversy. Watch this special episode to know more.