scorecardresearch

दुश्मनों का काल Pinaka बना अब और ज्यादा ताकतवर, जल्द ही भारतीय सेना में किया जाएगा शामिल

स्वदेशी मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर पिनाका का अब नया अवतार सामने आया है.VIS पिनाका अब पहले से ज्यादा शक्तिशाली और ज्यादा घातक बन चुका है. आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत विकसित पिनाका के प्रहार की रेंज दोगुनी हो गई है. पिनाका Extended Range Guided Rocket System ने हाल ही में अपना यूजर ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. अब यह जल्द ही भारतीय सेना में शामिल कर दिया जाएगा. आसान शब्दों में कहें तो अब पिनाका रॉकेट की रेंज बढ़ने से ये और घातक हो गई है.