भारत और ब्रिटेन के बीच गहरी होती दोस्ती की खबर है. प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय दौरे पर लंदन पहुंच रहे हैं. इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच फ्री ट्रेड अग्रीमेंट (FTA) पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है. करीब साढ़े तीन साल की बातचीत के बाद इस समझौते पर सहमति बनी है. FTA का उद्देश्य दोनों देशों के बीच व्यापार को 2030 तक दोगुना कर 120 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचाना है.