भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर अपनी ऐतिहासिक विश्व कप जीत का जश्न मनाया। इस मुलाक़ात में प्रधानमंत्री ने टीम को भविष्य के लिए प्रेरित करते हुए कहा, 'अपनी स्कूल में जाएं और बच्चों से बातें करें, वो आपको जीवन भर याद रखेंगे'। इस बुलेटिन में अन्य बड़ी ख़बरों में, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन ने कोटा में 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से ट्रायल पूरा कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है.