प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मालदीव के दो दिवसीय दौरे पर माले पहुंचे, जहाँ मालदीव के राष्ट्रपति ने उनका स्वागत किया. भारत और मालदीव अपने राजनयिक संबंधों की 70वीं सालगिरह मना रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. द्विपक्षीय बातचीत में रक्षा समझौतों सहित कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है.