पंजाब में किसान संगठनों और भगवंत मान सरकार के बीच तनाव बढ़ गया है. किसानों के चंडीगढ़ मार्च पर रोक लगाने के बाद सड़कों पर प्रदर्शन शुरू हो गया. मुख्यमंत्री मान का कहना है कि किसानों के लगातार प्रदर्शन से राज्य को भारी नुकसान हो रहा है. किसान अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. विपक्षी दल भी सरकार पर हमलावर हैं.