पंजाब-हरियाणा में पानी को लेकर विवाद गहरा गया है.पंजाब सरकार ने भाखड़ा नहर से हरियाणा को एक बूंद भी अतिरिक्त पानी देने से साफ इनकार कर दिया है.इतना ही नहीं भगवंत सरकार ने भाखड़ा डैम के कंट्रोलिंग स्टेशन पर ताला जड़ दिया है. दरअसल पिछले तीन दिनों से पानी को लेकर पंजाब और हरियाणा के बीच जल बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है. गुरुवार को मामला उस समय गंभीर हो गया जब भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड यानि BBMB ने हरियाणा को 8500 क्यूसेक पानी देने का निर्देश दिया.