scorecardresearch

RBI on Rs 2,000 note withdrawal: 2000 के नोट बदलने वालों के लिए RBI को क्यों करनी पड़ी अपील? जानिए

शुक्रवार को 2000 हजार के नोट को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक ने एक बड़ी घोषणा की थी. इसके मुताबिक 2000 हजार के नोट को सर्कुलेशन से हटाने का ऐलान किया गया और कहा गया कि जिनके पास भी 2 हजार के नोट हैं वो बैंकों में जाकर नोट एक्सचेंज करवा लें या फिर उन नोटों को अपने खाते में जमा करा दें. इसके लिए कल से बैंक में खास मुहिम चलाई जाने वाली है.

Reserve Bank of India (RBI) has made a special request to customers over its recent decision of withdrawal of Rs 2,000 denomination banknotes from circulation.