पूरे उत्तर भारत में आसमान से बरसते अंगारों की वजह से धरती धधक रही है. प्रचंड गर्मी हर दिन नये कीर्तिमान स्थापित कर रही है. इस जला देने वाली गर्मी में दिल्ली के लोग राहत पहुंचाने वाले पानी के लिए तरस रहे हैं. प्रचंड गर्मी में यहां के लोग पानी के लिए कतार में खड़े होते हैं.
Amidst scorching heat, the people of Delhi are yearning for water. Several areas of Delhi are facing water crisis. Watch this show to know more.