scorecardresearch

Rs 2000 Notes Exchange: 2000 रुपये की नोट बदली का पहला दिन, देखें शहर-शहर कैसा रहा नजारा

2016 की नोटबंदी की तस्वीर अब तक लोगो के जेहन में है. करीब सात साल के बाद एक बार फिर आरबीआई ने 2000 हजार के नोट की वापसी का अभियान शुरू किया है लेकिन इस बार तस्वीर पिछली बार से बिल्कुल उलट है. दरअसल गुलाबी नोटों के बैंक वापसी का अभियान आज से पूरे देश में शुरू हो गया है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के आदेश के मुताबिक सभी बैंकों ने आज से 2 हजार के नोटों को बदलने की शुरूआत कर दी है. लेकिन न तो बैंकों के बाहर लंबी लाइनें लगी थी और न ही बैंकों के अंदर किसी तरह की अफरा तफरी का माहौल था.

After the Reserve Bank of India made the decision to remove Rs 2,000 denomination banknotes from circulation, the process to exchange the 2000 banknote began on Tuesday. Take a look at visuals from across the country.