scorecardresearch

तेल पर सरकार के बयान पर विपक्ष में खलबली! जानिए पेट्रोल-डीजल पर क्या है टैक्स का गणित?

तेल के दाम पर प्रधानमंत्री मोदी ने गैर बीजेपी शासित राज्यों को निशाने पर लिया तो सियासत का नया मोर्चा खुल गया. जवाब में विरोधी दलों ने केंद्र को ही कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की. किसी ने कहा कि केंद्र राज्यों में भेदभाव कर रहा है तो किसी ने मंशा पर सवाल उठाए तो कोई बोला की पीएम मोदी की बातें राजनीति से प्रेरित हैं. आज के सातों सवाल इसी मुद्दे की इर्द-गिर्द हैं. देखें 7 बजे 7 सवाल.

When Prime Minister Narendra Modi advised the states to reduce the tax on the rising prices of petrol-diesel, now opposition parties have attacked the central government. Someone said that the Center is discriminating among the states, then someone questioned the intention. Watch the video to know more.