scorecardresearch

सेहत के लिए खतरनाक है समोसा और जलेबी, Health Ministry ने जारी की एडवाइजरी, जानिए क्या कहा

जलेबी और समोसा जैसे परंपरागत स्नैक्स हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा रहे है. जलेबी की मिठास और चाय के साथ गरमा गरम समोसे की आस. लगभग हर भारतीय की जुबान पर रची बसी हुई होती है. लेकिन मिठाई और समोसे हमारी सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं क्योंकि इसमें जरूरत से ज्यादा फैट और शुगर होते हैं नैट ऐसे में लोगों को सचेत करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक नई पहल की है. इसके अतंर्गत अब लोगों को आगाह करने के लिए जलेबी और समोसा जैसे आइटम्स में शुगर और ऑयल की मात्रा को दर्शाने वाले चेतावनी बोर्डस लगाए जाएंगे.