scorecardresearch

जेल से निकलने के बाद एक्शन में Sanjay Singh, आगे क्या है AAP का प्लान?

कल आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद तिहाड़ से रिहा हो गए. रिहाई के बाद उनके सामने अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया जैसे पार्टी के बड़े नेताओं की अनुपस्थिति में चुनावों के दौरान पार्टी को लीड करने की बड़ी चुनौती है. संजय सिंह जेल से निकलने के बाद पुराने तेवरों के साथ केंद्र सरकार पर हमलावर दिखे.

Yesterday, Aam Aadmi Party MP Sanjay Singh was released from Tihar after getting bail from the Supreme Court. After his release, he faces a big challenge of leading the party during the elections in the absence of big party leaders like Arvind Kejriwal and Manish Sisodia.