scorecardresearch

Sidhi Urination Case: सीधी कांड के पीड़ित के पैर धोकर मुख्यमंत्री ने क्या संदेश देने की कोशिश की?

सीधी कांड पर सरकार की हो रही किरकिरी के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज पीड़ित के जख्मों पर संवेदना का मरहम लगा कर उसके गमों को बांटने की कोशिश की. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज पीड़ित दशमत रावत को मुख्यमंत्री आवास में बुलाकर न केवल उसके चरण पखारे बल्कि उनसे हाथ जोड़ मांफी भी मांगी. शिवराज ने दलित दशमत को शॉल और नारियल देकर सम्मानित किया.

MP CM Shivraj Singh Chouhan washed the feet of the urination incident victim and apologized to him. Watch this show to know more.