scorecardresearch

Shraddha Murder Case Updates: आज आफताब बताएगा श्रद्धा के कत्ल की कहानी?

श्रद्धा मर्डर केस में हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं तो दूसरी तरफ जांच अपने अगले चरण में पहुंच रही है. आज आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट हो रहा है. पुलिस उम्मीद कर रही है कि इस टेस्ट से कत्ल का सच सामने आएगा. पुलिस आफताब के मुंह से सच उगलवाने के लिए पॉलीग्राफ टेस्ट का सहारा ले रही है. इस टेस्ट में आफताब से श्रद्धा की हत्या से जुड़े सवाल पूछे जा रहे हैं, ताकी टूटी कड़ियों को जोड़ा जा सके. आज के सातों सवाल पुलिस की जांच और मामले के अन्य पहलुओं पर केंद्रित हैं. देखें 7 बजे 7 सवाल.

Every day new revelations are happening in the Shraddha murder case. Police are taking the help of polygraph tests to know the truth from Aftab. Watch the video to know more.