scorecardresearch

कांग्रेस के मैराथन में मची भगदड़, सियासत के लिए बच्चों से लापरवाही क्यों?

कोरोना के लगातर बढ़ते मामलों से ये लगने लगा है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर आ गई है.कोरोना के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए हर राज्य अपने अपने तरीके से पाबंदियों की घोषणा कर रहे हैं. आम लोगों पर तो पाबंदी लगाई जा रही है लेकिन राजनीतिक दलों को इससे छूट दे दी गई है...अब भी कई जगहों पर सियासी दलों के द्वारा कोरोना नियमों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. आज बरेली से एक सियासी दल की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम की ऐसी ही एक डरावनी तस्वीर सामने आई है जिसने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है. देखें 7 बजे 7 सवाल.

There was a stampede-like situation in the Congress marathon in Bareilly, Uttar Pradesh. During this many girls got buried. The shoes of the girls were also scattered on the road.