scorecardresearch

Stone Pelting in Gujarat: गुजरात में गरबा खेल रही भीड़ पर पथराव, देखिए ये खास रिपोर्ट

कार्यक्रम में आज बात होगी उत्सव के दौरान उत्पात की. नवरात्र के दौरान गुजरात में गरबा की धूम रहती है. शहर-शहर गांव-गांव गरबा का आयोजन होता है. लेकिन उत्सव के उल्लास को मानो किसी नजर लग गई है. क्योंकि उत्सव के दौरान उत्पात की तस्वीरें भी सामने आई हैं. ये तीन तस्वीरें गुजरात के तीन अलग-अलग हिस्सों की हैं. जहां खेड़ा जिले के एक गांव में गरबा पर पत्थरबाजी हुई तो.सूरत में गरबा पंडाल में मुस्लिम बाउंसर्स की तैनाती पर बवाल हो गया. और वडोदरा में धार्मिक ध्वज को लेकर पत्थर चल गए. हमारे आज के सातों सवाल उत्सव के दौरान हुए इसी उत्पात पर केंद्रित हैं.

In a village in Kheda district, there was stone pelting at Garba. In Surat, there was a ruckus over the deployment of Muslim bouncers in the Garba pandal. And in Vadodara, stones went on carrying the religious flag. Today's seven questions are focused on this incident during the festival.