प्रयागराज में संगम के तट पर माघ मेला चल रहा है..और इस मेले में भक्ति के अनोखे रंग देखने को मिल रहे हैं...ऐसे में हमारी आज की पहली न्यूज यही है. माघ मेला में भक्ति के अनोखे रंग माघ मेला 2026 में करोड़ों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना को देखते हुए प्रशासन कोई भी जोखिम नहीं लेना चाहता. इसी कड़ी में आज मेला क्षेत्र में सुरक्षा और आपदा प्रबंधन की बड़ी रिहर्सल की गई। NDRF और UP ATS ने मिलकर मॉक रेस्क्यू ड्रिल के जरिए अपनी तैयारियों का दमखम दिखाया