scorecardresearch

Pakistan Crisis: इमरान की रिहाई पर सरकार और सुप्रीम कोर्ट में क्यों ठनी लड़ाई?

इमरान की रिहाई शाहबाज सरकार को पच नहीं रही है. इस फैसले पर सरकार का रूख इस कदर तल्ख है कि सरकार सुप्रीम कोर्ट पर ही हमलावर हो गई है. सरकार के मंत्री सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ खुल कर बोल रहे हैं. पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को चुनौती तक दे दी गई. सरकार की ओर से संसद से लेकर सड़क तक सुप्रीम कोर्ट पर हमले किए जा रहे हैं और उन हमलों के केंद्र सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस उमर अता बांदियाल हैं .

After Pakistan's Supreme Court ordered the release of former prime minister Imran Khan, Shehbaz Sharif has now started attacks on the country's apex court.