scorecardresearch

Bihar Flood: बिहार में जल प्रलय से भयंकर त्रासदी, तटबंधों का टूटना लगातार जारी, अब कैसे हैं हालात, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

बिहार में बाढ़ से हालात लगातार बिगड़ रहे हैं. नदियों का वेग थामने में तटबंध फेल हो रहे है. तटबंधों के ध्वस्त होने के साथ ही बाढ़ का पानी नये नये इलाकों में फैलता जा रहा है . और लाखों की आबादी बाढ़ के भीषण संकट से जूझने को मजबूर हो रही है. ऐसे में हमारे आज के सातों सवाल इसी मुद्दे से जुड़े होंगे.