आज की सात गुड न्यूस में सबसे पहले पंजाब के गुरदासपुर में सेना के एक दुर्लभ रेस्क्यू ऑपरेशन की खबर है। भयंकर बाढ़ की चपेट में फंसे 22 सीआरपीएफ जवानों और 3 आम लोगों समेत कुल 25 लोगों को एक जर्जर इमारत से सुरक्षित निकाला गया। यह इमारत बचाव के तुरंत बाद बाढ़ के पानी में समा गई। भारतीय सेना के साहसी पायलटों ने इस जोखिम भरे अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। दूसरी बड़ी खबर ऑपरेशन महादेव से जुड़ी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में ऑपरेशन महादेव में शामिल भारतीय सेना, जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के वीर जवानों को सम्मानित किया।