scorecardresearch

आधी रात को बजाती है घर का डोर बेल, रहस्यमयी महिला को लेकर Gwalior में दहशत, क्या कह रहे स्थानीय लोग... देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

ग्वालियर में एक रहस्यमयी महिला के देखे जाने की बात तो आपको हमने बताई ही थी. जिसको लेकर लोग दहशत में आ गए. इस महिला जिस तरह वायरल वीडियो में नजर आई. उसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं. वो विचित्र लबादे से अपने शरीर को ढकी दिखी थी. लिहाजा इस मामले को लेकर आज का हमारा पहला सवाल है कि- क्या ग्वालियर की गलियों में दिखी रहस्यमयी 'स्त्री' का पता चला?