scorecardresearch

Mijoram के लोगों का रेल नेटवर्क से जुड़ने का सपना होने जा रहा पूरा, पीएम मोदी बहुप्रतीक्षित बइरबी-सायरंग रेल लाइन का करेंगे उद्धाटन

मिज़ोरम 38 साल के लंबे इंतजार के बाद रेल नेटवर्क से जुड़ने जा रहा है. प्रधानमंत्री 13 सितंबर को साईरंग रेल लाइन का उद्घाटन करेंगे, जिससे मिज़ोरम देश के बाकी हिस्सों से सीधे तौर पर जुड़ जाएगा. इस इंजीनियरिंग चमत्कार में देश का सबसे ऊंचा, 114 मीटर का पीयर ब्रिज भी शामिल है. दूसरी ओर, पटना मेट्रो ने अपना ट्रायल रन सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है और जल्द ही पटनावासियों के लिए उपलब्ध होगी.