पूरे देश की आस्था के केंद्र और प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ में आज से यानि 8 जनवरी से भव्य 'सोमनाथ स्वाभिमान पर्व' मनाया जा रहा है. सोमनाथ मंदिर पर साल 1026 में यानि एक हजार साल पहले महमूद गजनवी ने हमला करके उसे नष्ट कर दिया था लेकिन महमूद गजनवी के मंदिर को नुकसान पहुंचाने के बाद मंदिर एक बार फिर खड़ा हो गया. उसी तरह से सोमनाथ मंदिर को एक बार फिर से 20वीं शताब्दी में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने जीर्णोद्धार का संकल्प लिया था.. इसके बार फिर से मंदिर का पुनर्निर्माण कराया गया.