scorecardresearch

स्वदेशी शॉर्ट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल प्रलय का आज लगातार दूसरे दिन सफल परीक्षण, DRDO ने किया है निर्माण... जानिए खासियत

आज की सबसे बड़ी खबर भारत की सैन्य तकनीक में नए अध्याय से जुड़ी है। स्वदेशी शॉर्ट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल 'प्रलय' का लगातार दूसरे दिन सफल परीक्षण किया गया। यह मिसाइल 150 से 500 किलोमीटर की रेंज और 350 से 700 किलो के पेलोड के साथ सटीक निशाना लगा सकती है। यह सीमा पर मिसाइल सुरक्षा में मील का पत्थर साबित होगी, खासकर एलएसी और एलओसी पर भारतीय सेना को और ताकत मिलेगी,