प्रयागराज में माघ मेले का शुभारंभ हो गया है. माघ मेले में पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ ही मेले का आगाज हो गया है. ऐसे में हमारी पहली गुड न्यूज यही है. माघ मेले में कुंभ के रंग प्रयागराज में शुरू हुए माघ मेले का अनोखा रंग लोगों को खूब आकर्षित कर कर रहा है जैसे महाकुम्भ का विशेष आकर्षण अखाड़े होते है वैसे ही माघ मेले में आकर्षण का केंद्र होते हैं कल्पवासी. कल्पवासी संगम की रेती पर एक महीने तक के लिए पूरी तरह से बस जाते हैं