भारतीय नौसेना ने गोवा में MH-60R 'रोमियो' हेलिकॉप्टर की दूसरी स्क्वाड्रन INAS 335 को कमीशन किया है। एक अधिकारी ने कहा, 'ये एक ऑल वेदर एयरक्रॉफ्ट है जो डे एंड नाइट दोनों में ऑपरेशन्स कर सकता है।' इसके अलावा, उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और कोहरे का प्रकोप जारी है। लाहौल-स्पीति में झरने जम गए हैं। आनंद विहार नमो भारत स्टेशन पर NCRTC ने 'स्टोरीबॉक्स' बुक फेयर आयोजित किया है। लखनऊ में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले 'धुरंधर' फिल्म देखी।