Bahraich Wolf Attack: बहराइच में भेड़ियों की दहशत कायम है. सरकार ने कल आदमखोर भेड़ियों के आतंक का अंत करने के लिए कई उपायों का ऐलान किया था. लेकिन इसके बाद भी भेड़ियों का खौफ अभी भी ग्रामीणों के सिर चढ़ कर बोल रहा है. क्योंकि लाख कोशिशों के बाद भी अभी तक खूनी भेड़ियों का खात्मा नहीं हो सका है. ऐसे में हमारे आज के सातों सवाल इसी मुद्दे से जुड़े होंगे.