scorecardresearch

Maharashtra के चंद्रपुर में बाघों का आतंक, 6 दिन में 6 महिलाओं को बनाया शिकार, देखिए ये खास रिपोर्ट

चंद्रपुर जिले में जंगलों में गूंजती बाघ की दहाड़ ने कई गांवों को दहशत में डाल दिया है. दरअसल यहां महज 6 दिनों में बाघ के हमले में 6 महिलाओं की जान चली गई जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. यहां के चिमूर तहसील के करबड़ा गांव में बुधवार को बाघ के हमले में 65 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई. दिल दहला देने वाली इस घटना में कचराबाई अरुण भरडे सुबह 8 बजे के करीब जंगल में तेदू पत्ता इकट्ठा करने गई थीं. कि इसी दौरान झाड़ियों में से एक बाघ निकला और उसने कचराबाई पर हमला कर दिया. हमले में कचराबाई बुरी तरह से घायल हो गई जिससे उनकी मौत हो गई वाक थ्रू पहला वाक थ्रू बाघ के हमले में कचराबाई की मौत पहली नहीं है. बल्कि पिछले 6 दिनों में ही बाघों ने यहां पर 6 महिलाओं की जान ले ली है.