scorecardresearch

Udaipur में हुए कन्हैया हत्याकांड की जांच में अब तक क्या-क्या हुआ, जानें

उदयपुर में कन्हैया की दिल दहला देने वाली मौत के बाद से सवाल पुलिस की भूमिका को लेकर भी उठ रहे हैं. ये सवाल उठ रहे हैं कि पुलिस ने इस मामले में लापरवाही बरती जिसकी कीमत कन्हैया को जान देकर चुकानी पड़ी. दरअसल कुछ दिनों पहले ही कन्हैया लाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था जिसके बाद उन्हें कुछ स्थानीय लोगों ने धमकी दी थी. नाजिम नाम के एक शख्स ने शिकायत की थी जिसके बाद कन्हैया को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद से कन्हैया को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही थी. लगातार धमकी मिलने की वजह से कन्हैया ने कुछ दिनों तक अपनी दुकान बंद भी रखी थी. लेकिन जब उन्होंने अपनी दुकान खोली तो रियाज और गौस ने उन्हें तालिबानी तरीके से मौत के घाट उतार दिया. कन्हैया के परिवार वाले भी कह रहे हैं कि अगर पुलिस ने समय पर कार्रवाई की होती तो कन्हैया आज उनके बीच होते.

After the shocking death of Kanhaiya in Udaipur, questions are also being raised about the role of the police. Minister of state for home Rajendra Singh Yadav has said that Gaus Mohammed, one of the accused involved in the murder of Kanhaiya Lal, was associated with a terrorist organisation and had undergone training in Pakistan during 2014-15.