scorecardresearch

Umesh Pal Murder Case: क्या उमेश पाल के कातिल नेपाल से कहीं और भाग गए हैं?

एड़ी चोटी का जोर लगाने के बाद भी उमेश पाल हत्याकांड में शामिल कातिल पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं. कातिलों को पकड़ने के लिए पुलिस और एसटीएफ की टीमें लगी हुई हैं. 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में उमेश पाल और उनके दो सरकारी अंगरक्षकों की गोली मार कर हत्या कर दिए जाने के बाद यूपी पुलिस 5 शूटर्स को पकड़ने के लिए जी जान से जुटी हुई है. हत्याकांड के बाद एसटीएफ ने जब जांच की कड़ियों को जोड़ना शुरू किया तो इसके तार सीमा पार तक जा पहुंचे.

Even after trying hard, the police have not yet caught the murderers of Umesh Pal. After Umesh Pal and his two government bodyguards were shot dead in Prayagraj's Dhoomanganj area on February 24, the UP police is on hunt to nab five shooters.