scorecardresearch

Budaun Double Murder: बदायूं में बिना रंजिश 2 मासूमों का मर्डर क्यों किया गया?

बदायूं की बाबा कॉलोनी में कल शाम उस समय हड़कंप मच गया जब दो मासूमों की गला रेत कर हत्या कर दी गई. मृत्तकों की उम्र 13 साल और 6 साल थी. दोनों भाइयों की हत्या को उनके ही घर की छत पर अंजाम दिया गया और अंजाम देने वाले कातिल उनके घर के सामने सैलून की दुकान चलाते थे. हैरानी वाली बात ये है कि दोनों बच्चों की मां से मदद लेने के लिए कातिल उनके घर पहुंचे थे और वहां उसको मदद भी मिली थी.

In a shocking incident, two children were murdered in Uttar Pradesh Badaun's Baba Colony. Watch this show to know more about the story.