scorecardresearch

Nikki Yadav Murder: निक्की मर्डर केस की जांच में अब तक क्या कुछ हुआ?

दिल्ली के निक्की यादव हत्याकांड का मुख्य आरोपी दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में है, लेकिन इस हत्याकांड की जो कहानी साहिल ने सुनाई है उसने दिल्ली पुलिस को उलझा दिया है. ऐसे में पुलिस अब साहिल की तमाम बातों को एक कड़ी में पिरो कर पुख्ता सबूत तैयार करने में जुटी है जिससे अदालत में साहिल के बचने के सारे रास्ते खत्म हो जाएं. इस जघन्य हत्याकांड के उलझे तारों को सुलझाने के लिए पुलिस हर पहलू को खंगाल रही है. जानिए कहां पहुंची निक्की मर्डर केस की जांच

Another shocking incident has surfaced similar to the Shraddha Walker murder case where a man allegedly killed his live-in partner. Watch this show to know the status of Nikki Yadav murder case probe.