scorecardresearch

Gyanvapi Case: ज्ञानवापी पर कोर्ट में क्या-क्या नए दावे किए गए? जानिए 86 साल पुराना फैसला क्यों बना है मुद्दा?

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आज पहली बार ज्ञानवापी मामले की सुनवाई जिला जज की अदालत में हुई. आज कोर्ट में 45 मिनट की सुनवाई में जज ने दोनों पक्षों के दावों को सुना और फैसला रिजर्व कर लिया. अब सबकी निगाहें कल की सुनवाई पर टिकी है, क्योंकि कल मामले की सुनवाई की प्रक्रिया को लेकर कोर्ट को फैसला देना है. सातों सवाल ज्ञानवापी मामले में नए दावों...इससे जुड़े तमाम पहलुओं पर केंद्रित हैं. देखें 7 बजे 7 सवाल.

Today, for the first time, the hearing of the Gyanvapi case was held in the district judge's court. In a 45-minute hearing in the court today, the judge heard the claims of both the parties and reserved the decision. Watch the video to know more.