scorecardresearch

Azamgarh Case: यूपी के प्राइवेट स्कूलों में आज क्यों हुई तालाबंदी?

यूपी के अधिकतर प्राइवेट स्कूलों में आज खामोशी रही. यूपी के करीब 20 हजार से ज्यादा स्कूलों ने आज अपने अपने स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया था. दरअसल आजमगढ़ की घटना के विरोध में यूपी के एनएडेड स्कूलों ने आज स्कूल को बंद रखने का फैसला किया था. अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने आजमगढ़ चिल्ड्रन गर्ल्स कॉलेज की प्रिंसिपल और टीचर की पिछले सोमवार हुई गिरफ्तारी का विरोध करते हुए यह फैसला लिया.

On Tuesday, many private schools in Uttar Pradesh remained closed as a way to register their protest against the arrest of a principal and a teacher in Azamgarh.