scorecardresearch

नवरात्रि की शुरुआत कलश स्थापना के साथ क्यों की जाती है ? जानिए महापर्व से जुड़े सारे सवाल

शारदीय नवरात्र की आज से शुरूआत हो चुकी है. हम सब नवरात्र में मां की पूजा करते हैं. पूजा के कई विधि विधान होते हैं जिनका पालन हम करते हैं. लेकिन मन में कई बार जिज्ञासा होती है ये जानने की कि ऐसा क्यों है. इस विधि विधान का क्या महत्व है. कब से इसकी परंपरा चली आ रही है. आज हमने कोशिश की है ऐसी ही जिज्ञासाओं पर पूरी जानकारी आपको दे सकें.

Shardiya Navratri has started from today. We all worship mother in Navratri. There are many rituals of worship which we follow. But many times there is curiosity in the mind to know why this is so. What is the importance of this legislation. Since when has this tradition been going on? Today we have tried to give you complete information on similar queries.