scorecardresearch

देव दीपावली के गीतों से करें दिन की शुभ शुरुआत, देखें अच्छी बात

आज बड़ा शुभ दिन है. आज देव दीपावली है. देव दीपावली के दिन गंगा नदी में हजारों-लाखों दीये प्रवाहित किए जाते हैं. हिन्दू पंचांग के अनुसार प्रत्येक वर्ष कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि पर देव दीपावली मनाई जाती है. मान्यता है कि इस दिन देवता काशी की पवित्र भूमि पर उतरते हैं और अपनी दिवाली मानाते हैं. मुख्य रूप से देव दीपावली काशी में गंगा नदी के तट पर मनाई जाती है. आज अच्छी बात में भजन सम्राट अनूप जलोटा देव दीपावली के गीत सुना रहे हैं. देखें अच्छी बात अनूप जलोटा के साथ.

Dev Deepawali is being celebrated today on Thursday. In this episode of 'Acchi Baat', Bhajan Samrat Anup Jalota starts the day with beautiful songs of Dev Deepawali. Watch the video.