Goddess Saraswati Bhajan by Anup Jalota: आज 'अच्छी बात' में भजन सम्राट अनूप जलोटा दिन की शुरुआत मां सरस्वती के भजन (maa saraswati bhajan) से कर रहे हैं. अनूप जलोटा के अनुसार हमें जो कुछ भी इस जीवन में प्राप्त होता है, वो ईश्वर की कृपा से ही प्राप्त होता है. हमारे हाथ में प्रभु ने बहुत सीमित काम रखा है, लेकिन उसमें पावर बहुत है. हम अपना पिता, भाई, बेटी नहीं चुन सकते. ये सब ईश्वर खुद बनाकर देता है. हम केवल अपना मित्र चुन सकते हैं और गुरु चुन सकते हैं. इसी क्रम में अनूप जलोटा (anup jalota) और भी सुंदर भजन सुना रहे हैं. देखें अच्छी बात.
Goddess Saraswati Bhajan by Anup Jalota: In this episode of 'Acchi Baat', Bhajan Samrat Anup Jalota starts the day with a beautiful bhajan of Goddess Saraswati. Watch the video.