Anup Jalota Bhajan: आज 'अच्छी बात' में भजन सम्राट अनूप जलोटा कार्यक्रम की शुरुआत नए साल के संकल्प से कर रहे हैं. अनूप जलोटा के अनुसार अहंकार से बचें, किसी भी चीज का घमंड न करें क्योंकि आपको जो कुछ भी मिल रहा है वो ईश्वर की कृपा से मिल रहा है. वो चाहे तो एक मिनट में राजा को रंक बना दे और रंक को राजा. गुस्से को अलविदा कहें. अनूप जलोटा के अनुसार गुस्सा हमें हमेशा दूसरे की गलती पर आता है, अपनी गलती पर नहीं. तो दूसरे की गलती पर अपना खून क्यूं जलाना. तो गुस्से को अलविदा कहें और प्रसन्न रहें. इसी क्रम में अनूप जलोटा दिन की शुरुआत ईश्वर को समर्पित सुंदर भजनों से कर रहे हैं. देखें अच्छी बात अनूप जलोटा के साथ.
Anup Jalota Bhajan: In this episode of 'Acchi Baat', Bhajan Samrat Anup Jalota begins the show with some suggestions for the New Year's resolution. He then starts the day with beautiful mesmerizing bhajans. Watch the video.