scorecardresearch

'सुख के सब साथी, दुख में ना कोई', मनमोहक भजनों से करें दिन की शुरुआत

Anup Jalota Bhajan: आज 'अच्छी बात' में भजन सम्राट अनूप जलोटा भजनों के माध्यम से सुख-दुख की चर्चा कर रहे हैं. अनूप जलोटा के अनुसार हर एक के जीवन में अच्छा समय भी आता है और खराब समय भी आता है. जब हम सुख के दिनों में हों तो सत्संगत का साथ न छोड़ें. होता क्या है जब मनुष्य सुख में होता है तब उसके ऐसे साथी बन जाते हैं जो उसका लाभ उठाते हैं. जैसे ही वो कमजोर हुआ तो ये साथी भी उसका साथ छोड़ देते हैं. देखें अच्छी बात अनूप जलोटा के साथ.

Anup Jalota Bhajan: In this episode of 'Acchi Baat', Bhajan Samrat Anup Jalota talks about happiness and sorrow in one's life. He also presents beautiful mesmerizing bhajans. Watch the video.